Mahila Samman Bachat Patra : महिलाएं मात्र 2 साल के लिए 10, 20, 30, 40, 50 और 1 लाख जमा करने पर अंधाधुंध पैसा मिलेगा - ShikshaExpress.com

Mahila Samman Bachat Patra : महिलाएं मात्र 2 साल के लिए 10, 20, 30, 40, 50 और 1 लाख जमा करने पर अंधाधुंध पैसा मिलेगा

Mahila Samman Bachat Patra : हमारे देश की महिलाओं और बेटियों के लिए एक योजना निकाली गई है। इस योजना का नाम महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम है, जिसके तहत भारत की हर महिलाएं और बेटियां इसमें निवेश कर सकती है। इसमें यह फर्क नहीं पड़ता है कि आप अमीर परिवार से आती है या फिर गरीब परिवार से क्योंकि इसमें हर भारतीय महिला निवेश अर्थात इसमें अपने पैसे को जमा कर सकती है। महिला सम्मान बचत स्कीम केवल 2 सालों की स्कीम होती है। 2 साल का मतलब आप आज पैसे जमा करते हैं, तो आप 2 साल के बाद या पैसा मैच्योर हो जाएगा, जिससे आप आसानी से निकाल सकते हैं।

👉 REET 2024 For 32000 Posts

इस महिला स्कीम में ₹1000 से लेकर अब ₹200000 तक एक बार में आसानी से जमा कर सकते हैं लेकिन इसमें जमा करने की अधिकतम राशि ₹200000 ही है। उदाहरण के तौर पर समझे तो महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत अधिकतम आप दो लाख रुपया जमा कर सकते हैं, परंतु ₹1000 से कम रुपया जमा नहीं कर सकते हैं। इस लिहाज से मैं आपको बता दूं कि आप 10000, 20000, 30000, 40000, 1 लाख तथा अधिकतम 2 लख रुपए जमा कर सकते हैं। इसमें आपको कितना पैसा मिलेगा इत्यादि सभी जानकारी में आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहा हूं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।

👉 Anganwadi Sevika Sahayika Recruitment 2024

शिक्षा, सरकारी नौकरियों, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Whatsapp Group 9352018749

महिला सम्मान बचत पत्र की जरूरी बातें

अगर आप भी महिला सम्मान सेविंग स्कीम के तहत अपना बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो इसमें एक अकाउंट खुलवाने के अलावा और भी अकाउंट आप आसानी से खुलवा सकते हैं। आप इस स्कीम में एक से अधिक बचत पत्र स्कीम का अकाउंट ओपन करवा सकते हैं और इसमें अपना पैसा जमा कर सकते हैं। हालांकि एक अकाउंट खोलकर निवेश करने के 3 महीने बाद आप एक और अकाउंट खोल सकते हैं अर्थात कि आप 3 महीने के अंतर में दूसरा अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Mahila Samman Bachat Patra : महिलाएं मात्र 2 साल के लिए 10, 20, 30, 40, 50 और 1 लाख जमा करने पर अंधाधुंध पैसा मिलेगा
Mahila Samman Bachat Patra

महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम में इतना पैसा मिलेगा

आपको यह ध्यान देना होगा कि महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम में 2 साल के बाद आपके जमा किए हुए पैसे पर 7.5% की दर से ब्याज दिया जाएगा और 2 साल के बाद आप पूरे पैसे आसानी से ब्याज सहित निकाल सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने खाते को बीच में ही बंद करना चाहते हैं, तो खाता खोलने के 1 साल बाद किसी विशेष परिस्थिति में जैसे खाता धारक की मृत्यु अथवा किसी अन्य काम से आप इसे बंद भी कर सकते हैं।

जमाअवधि 2 साल के लिएब्याज 7.5%2 साल बाद मिलेगा
10,0002 साल1602 रूपये11,602 रूपये
20,0002 साल3204 रूपये23,204 रूपये
30,0002 साल4807 रूपये34,807 रूपये
40,0002 साल6409 रूपये46,409 रूपये
50,0002 साल8011 रूपये58,011 रूपये
1,00,0002 साल16022 रूपये1,16,022 रूपये
2,00,0002 साल32044 रूपये2,32,044 रूपये

ऐसे खुलवाएं महिला सम्मान सेविंग अकाउंट

यह स्कीम पोस्ट ऑफिस की तरफ से निकाली गई है किंतु आप सरकारी अधिकृत बैंक में भी इसके तहत अपना खाता ओपन करवा सकते हैं। बहुत सारे ऐसे बैंक है जिससे यह अनुमति दी गई है ताकि वह इस योजना के तहत महिला सम्मान से भी अकाउंट खोल सके अन्यथा आप डायरेक्ट पोस्ट ऑफिस अर्थात डाकघर में जाकर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट का अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि आधार कार्ड, पासवर्ड साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पोस्ट ऑफिस, बैंक खाता इत्यादि।

आपको यह ध्यान देना होगा कि इसमें आवेदन करने के लिए आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से कम यानी की 10 साल भी हो सकती है तभी आप इस स्कीम के तहत अपना खाता खुलवा सकते हैं। इसमें आपको एक बार पैसे जमा करना होता है इसलिए आपको₹10000 भी आपके पास है, तो आप 2 साल के लिए इसे जमा कर सकते हैं। परंतु आप कम से कम एक लाख से 2 लाख अवश्य जमा करें तो आपको अधिक रिटर्न देखने को मिल सकती है। इस स्कीम के तहत आपको कंपाउंडिंग रिटर्न मिलता है यानी कि आपका ब्याज पर भी ब्याज दिया जाता है।

Important Links

Telegram GroupJoin Link
Whatsapp GroupJoin Link
HomepageShikshaExpress.Com

शिक्षा, सरकारी नौकरियों, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Whatsapp Group 9352018749

Join TelegramJoin WhatsApp
WhatsApp Group
WhatsApp Group